
0 मनियर के रिगवन घाट पर हुयी घटना
बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के सरयू नदी के रिगवन घाट पर मंगलवार को सुबह स्नान करते समय गोरखपुर जनपद से नवका ब्रह्म बाबा का दर्शन करने आये चाचा, भतीजा की डूबने से मौत हो गयी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस व गोताखोरों को टीम ने नदी से शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
नवरात्रि के मौके पर मनियर के नवका ब्रह्म बाबा के मेले में भूत प्रेत से मुक्ति के लिए बस से लोग आए हुए थे। गोरखपुर जनपद के चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के खास डुमरी गांव के बसंत टोला निवासी 35 वर्षीय भीम पटेल व उनका भतीजा 16 वर्षीय बीरू पटेल पुत्र गोविंद पटेल सुबह आठ बजे रिगवन घाट पर नदी किनारे अन्य लोगों के साथ स्नान करने गये थे। गहरे पानी में चले जाने से दोनों डुबने लगे साथ के लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन बचा नहीं सके। चिखने चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोगों ने निकालने की कोशिश की लेकिन निकाल नहीं पाए। साथ गयी बीरू की माता सोनी देवी रोने, चिल्लाने लगी। परिवार के चाचा, भतीजा व मां पूजा के लिए आयें थे।