बलिया

अखार गांव के ग्राम प्रधान जय कुमार सिंह के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर


दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत अखार के लोकप्रिय ग्राम प्रधान रहे जय कुमार सिंह उर्फ जई सिंह 90 का निधन गुरुवार के दिन सुबह दस बजे इलाज के दौरान हो गया। ज्ञात हो कि जय कुमार सिंह ग्राम पंचायत अखार के 2000 से 2005 तक एवं 2021 से अब तक प्रधान के पद पर रहे। मिलनसार एवं सहयोगी प्रवृति के साथ इनकी छवि एक विकास पुरुष के रूप में थी। इन्होंने अपने कार्यकाल में अनेकों ऐतिहासिक कार्य किए जिसका लाभ ग्राम पंचायत अखार की जनता के साथ इस क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को मिल रहा है। क्षेत्र के लोग इनकी न्याय प्रिय पंचायत एवं सुझबुझ तथा सबको साथ लेकर चलने की कला की सराहना करते थे। इनके निधन से ग्राम पंचायत अखार की जनता के साथ क्षेत्र के लोग भी मायूस है। ज्ञात हो कि जय कुमार सिंह अपने छात्र जीवन में पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्पनाथ राय एवं जगदंबिका पाल के सहपाठी थे। बलिया में भी जय कुमार सिंह ग्राम पंचायत की राजनीति करने के साथ ही कई बड़े नेताओं के नजदीकी माने जाते थे। उनके निधन की सूचना पर पूरे क्षेत्र के अनेक लोगों ने उनके दरवाजे पर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की । जय कुमार सिंह अपने पीछे पूरा हरा भरा परिवार छोड़ गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button