
रसड़ा, बलिया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव और बिल्थरारोड प्रभारी अनुराग गर्ग उर्फ संतोष कुमार द्वारा रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के मंदा गांव में गुरुवार की देर शाम को होली मिलन समारोह व सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बुद्ध, डाक्टर भीमराव अंबेडकर, कांशीराम, मुलायम सिंह यादव, पूर्व मंत्री घूराराम व सुभाष राम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी तथा आपस में एकजुटता बनाकर समाज सेवा का संकल्प लिया गया।इस दौरान चिलकहर के ब्लॉक प्रमुख आदित्य गर्ग के जन्मदिन पर केक काटकर उनके दीर्घायु की कामना की गई।

होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि वाराणसी क्षेत्र के स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा और विशिष्ट अतिथि फेफना के विधायक वि जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस मौके पर आदित्य गर्ग सूर्यकांत, ब्लॉक प्रमुख बंशीधर यादव, प्रधान संघ चिलकहर के अध्यक्ष अभय कौशल, पूर्व प्रमुख संजय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रभुनाथ यादव, विजय शंकर यादव, बेलाल अहमद कुरैशी, घोसी के सांसद प्रतिनिधि प्रभात राय, रामेश्वर पांडेय, श्रीभगवान उर्फ बंधु गोंड आदि उपस्थित रहे। संचालन उत्तीर्ण पांडेय ने किया।