
बलिया। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मे गायघाट डाक बगले पर मनाया गया। अध्यक्षता करते हुए रवि शंकर मिश्रा ने कहा कि स्वामी जी के विचारों एवं जीवन से आज के वर्तमान समय मे युवाओं को बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है। स्वामी जी ने कहा कि “उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक की लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए” स्वामी जी ने कहा था कि ब्रह्मांड की सभी शक्तियां हमारे अंदर हैं हमें अपनी उन शक्तियों को पहचानना है।

मुख्य रूप से विनीत तिवारी,रंजीत यादव. मनोज सिंह. प्रकाश दुबे. विनय कुमार.अजित मिश्रा.विमलेश गिरी.अभिषेक शुक्ला.सीताराम यादव. गोविंद पांडेय सुनील यादव. माधवेंद्र उपाध्याय. ब्रजेश यादव.बिट्टू मिश्रा नीलेश मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।