चार गांवों में ग्राम अध्यक्षों की नियुक्ति से,मदद संस्थान का बढ़ेगा सेवा का कार्य क्षेत्र

दुबहड़ (बलिया)। मानवता के कल्याण के लिए काम करने वाली मदद संस्थान की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार के दिन बेलहरी ब्लॉक के बिगहीं गांव में ग्राम अध्यक्षों की नियुक्ति के संदर्भ में की गई। बैठक में सर्व सम्मति से बिगहीं गांव के ग्राम अध्यक्ष के रूप में लालबाबू तिवारी, बहुआरा गांव के ग्राम प्रधान संजय तिवारी, सोनवानी गांव के पिंटू मिश्रा एवं अगरौली के शत्रुघ्न पाण्डेय को मदद संस्थान का ग्राम अध्यक्ष चुना गया।
बैठक को संबोधित करते हुए मदद संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने कहा कि जनपद के असहाय, लाचार, बीमार एवं पीड़ित लोगों की खोज खबर करने के लिए ही मदद संस्थान की स्थापना हुई है। ऐसे लोगों को मदद संस्थान अपने स्तर से यथा संभव मदद देकर उनके जीवन स्तर को बदलने का काम करता है। कहा कि इसी क्रम में जनपद के प्रत्येक गांव में ग्राम अध्यक्षों की नियुक्ति कर ऐसे लोगों को खोज-खोज कर संस्थान मदद करने का काम करता है और आगे भी करता रहेगा। कहा कि समाज के अनेकों लोग इस संस्थान से जुड़ रहे हैं ताकि अपने मानव जीवन में पुनीत कार्य करने का अवसर मिल सके और अबतक संस्थान द्वारा जितने गरीब, लाचार, असहाय एवं बेहद जरूरतमंदों की मदद की गई है, निश्चित रूप से उनका जीवन बदला है और वो लोग संकट से उबरे है।
इस मौके पर जितेंद्र उपाध्याय, रणजीत सिंह, शंकर प्रसाद चौरसिया, अरुणेश पाठक, बच्चन जी प्रसाद, विनोद तिवारी, विकास तिवारी, राजीव शंकर चतुर्वेदी, संतोष तिवारी, अभिषेक तिवारी, मनोज कुमार सोनी, कविंद्र तिवारी, नीरज कुमार सिंह, रविंद्र सिंह, पप्पू तिवारी, लल्लन सिंह, संतोष तिवारी, नमो नारायण तिवारी, विनोद यादव, अनिल सिंह, रंजीत तिवारी, अवनीश सिंह, सत्येंद्र कुमार, सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।