प्रशासनिकबलिया

वित्तीय वर्ष को देखते हुए 30 व 31 मार्च को भी खुले रहेंगे कोषागार

बलिया। वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे ने बताया है कि 30 मार्च को रविवार व 31 मार्च को ईद-उल-फिती का त्यौहार होने के कारण क्रमशः साप्ताहिक व सार्वजनिक अवकाश होने के कारण निर्देशित किया गया है कि वित्तीय हस्तपुस्तिका खंड- 5 भाग-2 के प्रस्तर-503 के अधीन जनपद के कोषागार/एजेंसी बैंक की सभी शाखाएं, जो सरकारी लेन-देन का कार्य करती हो, को खोले जाने की व्यवस्था की गई है। जनपद के कोषागार के साथ-साथ जिले में शासकीय कार्य करने वाली समस्त बैंक शाखाएं 30 व 31 मार्च को खुले रहेंगे तथा शासकीय प्राप्तियों व भुगतान संबंधी कार्यों का निष्पादन करने की व्यवस्था किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button