
दुबहड़(बलिया)। आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम त्यौहार के मद्देनज़र बुधवार को दोपहर थाना प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने की।
थानाध्यक्ष ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों और पीस कमेटी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में सजावट, झांकियां और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे, वहीं चेहल्लुम के अवसर पर मुस्लिम समाज के लोग जुलूस और मजलिस का आयोजन करेंगे। इन दोनों अवसरों पर सभी से अपील है कि कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हों और किसी भी तरह की अफवाह या विवाद से बचा जाए।
उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र में कोई उपद्रवी कानून का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी घटना या विवाद की सूचना तुरंत उन्हें व्यक्तिगत रूप से दें या फिर डायल 112 नंबर पर पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। थानाध्यक्ष ने कहा कि चेहल्लुम आपसी भाईचारे, त्याग और बलिदान का प्रतीक है, जबकि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भगवान के जन्मोत्सव और धर्म की विजय का पर्व है। ऐसे पावन अवसर पर सभी समुदायों को मिल-जुलकर एक-दूसरे की खुशियों में शामिल होना चाहिए।
बैठक में उपनिरीक्षक गण राजकुमार, अरविंद राम बहादुर सिंह उपेंद्र कुमार प्रधानगण लक्की सिंह,बलदेव गुप्ता, मुन्ना कुमार, विनोद पासवान, क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन गुप्ता बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। बैठक के अंत में सभी ने आश्वासन दिया कि वे दोनों त्योहार शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाएंगे तथा प्रशासन को हर संभव सहयोग देंगे।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट: