
रसड़ा (बलिया)। श्रीनाथ बाबा विकास सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में बुधवार को देर शाम लगभग साढ़े सात बजे श्रीनाथ मठ परिसर में रामलीला कमेटी की खुली बैठक संपन्न हुई। जिसमें रामलीला कमेटी के नवीन पदाधिकारियों का गठन सार्वजनिक रूप से किया गया। मेला मलिक रामजी स्टेट व अध्यक्ष संतोष कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में पदाधिकारियों का गठन किया गया, जिसमें आदर्श नगरपालिका परिषद रसड़ा के पूर्व चेयरमैन बशिष्ठ नारायण सोनी को संरक्षक, अर्जुन जायसवाल को मेला संयोजक, डॉ. रामबाबू सोनी को उप संरक्षक, निर्मल कुमार पाण्डेय को महामंत्री, लवकुश प्रसाद मद्धेशिया को मंत्री, संतोष आर्य को मेला प्रभारी, अशोक गुप्ता को कोषाध्यक्ष, राघवेन्द्र श्रीवास्तव सिबू को आय व्यय निरीक्षक, मनोज पाण्डेय उर्फ टुना बाबा व जितेंद्र तिवारी को लीला प्रभारी बनाया गया। महामंडलेश्वर स्वामी कौशलेंद्र गिरि महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि मैं चाहता हूं कि मेला को भ्रष्टाचारियों से मुक्त कर साफ सुथरा व प्रतिष्ठित लोगों के संरक्षण में मेला भव्य तरीके से लगे और हर साल आय व्यय सार्वजनिक हो, मेला की व्यवस्थाओं में कहीं से भी कोई कमी ना हो, मेला का दृश्य मनमोहक एवं सुन्दर तरीके से हो तथा मेले में आये दुकानदारों का सुविधाओं का ख्याल रखा जाए।इस दौरान चुने गए सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इस मौके पर अविनाश कुमार सोनी, अनिल कुमार सोनी, इकबाल अंसारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।