
#30 मार्च को शहर के एक लाज में नेहा की हुई थी हत्या
बलिया। शहर के एक लॉज में 30 मार्च को नेहा की हत्या के मामले में पुलिस ने तथाकथित पति जमील को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। जहां से अदालत ने उसे जेल भेज दिया। मामले में यह भी सामने आया है कि युवती की शादी पहले से ही हुई थी। लेकिन आरोपी ने युवती से कोर्ट मैरिज भी कर ली थी। जानकारी के अनुसार पत्नी नेहा की गुस्से में गला दबाकर हत्या के बाद जमील दरवाजा को बंद कर बाजार से चाकू खरीद कर लाया। उसके बाद आत्महत्या के लिए खुद की कलाई काट ली। वह पत्नी के शव के साथ करीब छह घंटे रहा। अगर पुलिस थोड़ी देर बाद पहुंची होती तो जमील की भी मौत हो चुकी होती।
पुलिस के अनुसार, गाजीपुर कोतवाली निवासी नेहा परवीन पहले से शादीशुदा थी। पहली शादी की बात छिपाकर उसने जमील से 18 मार्च को शहर के बड़ी मस्जिद में निकाह किया था। 20 मार्च को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद जमील पत्नी नेहा को मायके में छोड़ आया। 21 मार्च को जब विदाई कराने पहुंचा तो घरवालों को शादी की बात पता चली। नेहा की बहनों के विरोध करने पर उसने पुलिस से सहयोग मांगा, तब विदाई की गई।
इनसेट
#नेहा के शव के साथ छह घंटे तक रहा आरोपी जमील
पुलिस के अनुसार, घटना के पहले नेहा ने अपने पूर्व पति हामिद को फोन किया और स्पीकर पर बात करने लगी। इसको लेकर हामिद और जमील में विवाद हो गया। जमील नेहा को मारने पीटने लगा, जिसका विरोध हामिद के करने पर वह और उग्र हो गया। उसने नेहा का गला दबा दिया। ये सारी बात हामिद फोन पर रिकॉर्ड कर रहा था। नेहा की मौत के बाद पति जमील दरवाजा बंद कर कुछ देर तक बालकनी में घूमता रहा। इसके बाद बाजार से चाकू खरीद कर लाया। करीब छह घंटे तक नेहा के शव के साथ कमरे में रहने के बाद खुद की आत्महत्या के लिए कलाई काट ली।
नेहा की बड़ी बहन आफरीन ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी छोटी बहन नेहा परवीन की शादी हामिद निवासी घनी थाना सोहावल गाजीपुर के साथ हुई थी। इसी बीच नेहा को जमील अहमद निवासी जेपीनगर किसी बहाने से लॉज में बुला कर ले गया और वहां पर उसकी हत्या कर दिया। पुलिस ने जमील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।