
रसड़ा (बलिया)। चंद्रशेखर आजाद की बलिदान दिवस के अवसर पर गुरुवार को क्रांतिकारी स्मारक समिति के तत्वावधान में रसड़ा के चंद्रशेखर आजाद चौराहा स्थित स्थापित उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान स्मारक समिति कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी में उनके कृत्य एवं व्यक्तित्व पर चर्चा की गई। क्रांतिकारी स्मारक समिति के प्रवक्ता कृष्णानंद पांडेय ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद अपने आजाद नाम को सार्थक करते हुए ब्रिटिश हुकूमत की आंखों में धूल झोंक कर संघर्ष करते रहे। अंतिम समय में दुश्मनों से घिरा देखकर अपनी ही कनपटी पर रिवाल्वर से गोली मारकर मां भारती के वीर सपूत सदा सदा के लिए अमर हो गए। यह उनकी बहादुरी की मिसाल हैं। श्री पांडेय ने कहा कि उनके बलिदान से आज हम स्वतंत्र भारत के नागरिक हैं।उनके त्याग बलिदान और देशभक्ति से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में दुर्गेश त्रिपाठी, राजेश गिरि, उत्तम गुप्ता, श्रीप्रकाश गुप्ता, गगनदीप सिंह, आशु सिंह, रवि सिंह, सुरेश राम, पप्पू सिंह, विजय शंकर यादव, उमेश यादव, शिवजी सिंह, संजय यादव आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया।