
रसड़ा(बलिया)। एसकेडी पब्लिक स्कूल रसड़ा में परीक्षा परिणाम में टापर्स बच्चों का सम्मान समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता ने विद्यालय में टापर्स छात्रा समेत कक्षा एलकेजी से आठवीं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तथा गुरुकुल (हरियाणा) में कक्षा 5वीं से 8वीं में उत्तीर्ण छात्र-छात्रा एवं नवोदय विद्यालय में चयनित छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कक्षा एलकेजी के सिद्धार्थ गुप्ता प्रथम, कृति गुप्ता द्वितीय व सार्थक गुप्ता तृतीय स्थान, यूकेजी के प्रांजल यादव प्रथम, अभिनंदन सिंह द्वितीय व श्रेयांश वर्मा तृतीय, कक्षा एक में अजका जुनेद प्रथम, कीर्तिमान शर्मा द्वितीय व अयांश यादव तृतीय, कक्षा दो में प्रांजल, अयांश प्रथम, शौर्य, अनामिका द्वितीय व आदर्शिका, संकल्प तृतीय, कक्षा तीन में अनमोल, प्रशांत प्रथम, विष्णु, शिवांश द्वितीय व अनन्या, अविनाश तृतीय, कक्षा चार में रिद्धि गुप्ता प्रथम, युवराज सिंह द्वितीय व राजवीर सिंह तृतीय, कक्षा पांच में स्कूल टापर्स सौम्या सिंह, अराध्या यादव, स्मृति तिवारी द्वितीय व अफानुल्लाह, आयुष सिंह तृतीय स्थान, कक्षा छह में पंखुड़ी शर्मा प्रथम, वैभव यादव द्वितीय व सोफिया तृतीय, कक्षा सात में सृष्टि गुप्ता प्रथम, आयुष द्वितीय व इच्छा तृतीय, कक्षा आठ में रूद्रप्रताप सिंह प्रथम, सिद्धार्थ सिंह, प्राची सिंह द्वितीय व शाम्भवी गुप्ता तृतीय स्थान के साथ ही गुरुकुल हरियाणा में उत्तीर्ण आनंद यादव, अविरल वेद यादव, हिमांशु राज, पंखुड़ी शर्मा, वैभव यादव, अर्नव सिंह, प्रिंस राजभर, अंकित यादव, दीपांशु यादव तथा नवोदय विद्यालय में चयनित अर्पित वर्मा व दिव्यांश को मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर शैलेंद्र कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, अनूप, विनीत, मानवेंद्र, रागिनी गुप्ता, राहुल आदि थे।