कार्यक्रमबलियाबाढ़

26 करोड़ 45 लाख से होने वाले बाढ़ निरोधक कार्य का विधायक केतकी सिंह ने किया भूमिपूजन

0 सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग की ओर से सरयू नदी किनारे खादीपुर गांव में आयोजित हुआ कार्यक्रम।

बांसडीह( बलिया)। सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग की ओर से गुरूवार को सरयू नदी किनारे खादीपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में विधायक केतकी सिंह ने 26 करोड़ 45 लाख रूपया से होने वाले चार बाढ़ निरोधक कार्यों का भूमिपूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधायक ने कार्य का शुभारंभ किया। सरयू नदी कटान से प्रभावित गांवों में स्पर (ठोकर) व लांचिंग एप्रन बन जाने से एक दर्जन से अधिक गांव सुरक्षित हो जायेंगे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक केतकी सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष सरयू नदी कटान के समय मैंने वादा किया था कि खादीपुर,सुल्तानपुर, चांदपुर आदि गांवों को बचाने के लिए ठोकर का निर्माण कराऊंगी। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 26 करोड़ 45 लाख 52 हजार रूपया की लागत से चार ठोकर व एप्रन बनाने की स्वीकृति दी हैं।

उन्होंने कहा कि सरयू नदी के दायें तट पर स्थित कोंटवा, सुल्तानपुर रिंग बंधा के किमी 3 से 3.25 के बीच स्पर (ठोकर ) का 11 करोड़ 23 लाख 48 हजार से होगा। नदी किनारे चांदपुर गांव को बचाने के लिए तीन करोड़ 68 लाख 64 हजार से बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य कराया जायेगा। सरयू नदी के दायें तट पर टीएस बंधा के किमी 62.40 से किमी 62.85 के बीच छः करोड़ आठ लाख दो हजार से लांचिंग एप्रन व स्लोप पिचिंग का निर्माण होगा। सरयू नदी किनारे टीएस बंधा के किमी 63 से किमी 63.68 के बीच पांच करोड़ 45 लाख 38 हजार से लांचिंग एप्रन व स्लोप पिचिंग का निर्माण कार्य होगा। सभी ठोकर व बाढ़ से बचाव के कार्य तीन माह में पूरा हो जायेगा। विधायक ने कहा कि खादीपुर, सुल्तानपुर, कोटवां, चांदपुर , आदि कटान से प्रभावित गांवों को बचाने के लिए लम्बे समय मांग किया जा रहा था। ठोकर बनने से सभी गांव सुरक्षित हो जायेंगे। इस दौरान अधीक्षण अभियंता ए के सिंह, अधिशाषी अभियंता एसके मिश्रा, प्रधान शारदानंद साहनी, सुग्रीव यादव, राकेश वर्मा, लड्डू पाठक, देवेश गंगवार, आकाश यादव, लड्डू पाठक, अजीत सिंह, पुरूषोत्तम सिंह, शुभ नारायण राजभर , अजीत राम आदि थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button