
बलिया । विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक केतकी सिंह ने 20 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साईकिल वितरित किया। ट्राई साईकिल आसरा केन्द्र,बलिया के सहयोग से वितरित किया गया।
इस दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजन कुमार,जिला दिव्यांग संगठन के अध्यक्ष छटठू राय, संरक्षक धर्मेन्द्र तिवारी, जगरनाथ तिवारी, अवधेश सिंह, जयशंकर एवं डा० सुशील तिवारी आदि थे।