
रसड़ा (बलिया)। मार्क्सवादी चिन्तक समाजवाद के पुरोधा सीपीएम नेता कामरेड स्व. बंशी शर्मा की 25वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को पकवाइनार चट्टी स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर मनाई गई।इस दौरान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर सीपीएम नेता राम जियावन यादव, रामकृष्ण यादव, सीपीआई नेता कामता यादव, संजय, एसयूसीआई नेता शैलेंद्र, विरेण्य कांत शर्मा प्रधान प्रतिनिधि, धीरेण्य कांत शर्मा आदि थे। अध्यक्षता विजय कांत शर्मा व संचालन लल्लन बहादुर सिंह ने किया।