
रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर नीबू कबीरपुर चट्टी के समीप बुधवार को देर शाम में ट्रक की धक्के से घायल हुए संवरा गांव निवासी बाइक सवार मथुरा पीजी कॉलेज रसड़ा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. चंदन गुप्त (45) की मऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रात में मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे उनके ही गांव के शिक्षक मित्र बृजकिशोर प्रजापति (42) मामूली रूप से हो गये। उनका उपचार स्थानीय सीएचसी में कराया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. चंदन गुप्ता की मौत की खबर मिलते ही पर परिवार में कोहराम मच गया। शोक में संवरा चट्टी के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि डॉ. चंदन गुप्त मथुरा पीजी कॉलेज में स्ववित्त पोषित योजना अंतर्गत समाज शास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे।वे अपने शिक्षक साथी के संग बाइक से कहीं जा रहे थे।इस दौरान वे नीबू कबीरपुर चट्टी के समीप पहुंचे थे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया। इससे दुर्घटना में बाइक पर पीछे बैठे असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. चंदन गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बाइक चालक शिक्षक साथी बृजकिशोर को मामूली चोटें आई। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार कराया गया, जिसमें डॉ. चंदन गुप्ता की हालत चिंताजनक होने पर डाक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।खबर मिलते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए और उन्हें इलाज के लिए मऊ ले गए।मऊ के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी रात में मौत हो गई। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. चंदन गुप्ता की सड़क हादसे में मौत की जानकारी होने पर मथुरा पीजी कॉलेज रसड़ा में गुरुवार को शोक में मिड टर्म परीक्षा को स्थगित कर दिया गया और कालेज को बंद कर दिया गया। महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।