कार्यक्रमबलियामदद संस्थानसंगठन चुनावसम्मान

ग्राम अध्यक्षों नियुक्त कर मदद संस्थान ने बढ़ाया सेवा का दायरा, ग्राम अध्यक्ष ही इस संस्थान की रीढ़: अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी

दुबहड़( बलिया )। मानवता की सेवा के लिए बना मदद संस्थान का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है । जिसको लेकर मदद संस्थान के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है उनका कहना है कि मदद संस्थान का जितना विस्तार होगा उतना ही अधिक समाज के पिछड़े गरीब लाचार बीमार असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा मदद संस्थान और अधिक पूरी लगन और निष्ठा के साथ करेगा । इसी क्रम में मदद संस्थान के पदाधिकारियो ने शनिवार की शाम की पीपरपाती गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पीपरपाती के ग्राम अध्यक्ष पद पर जितेंद्र मिश्र उदयपुरा ग्राम पंचायत के ग्राम अध्यक्ष राधेश्याम सिंह एवं नगर पालिका परिषद बलिया के वार्ड नंबर 11 के वार्ड अध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया ।
इस अवसर पर मदद संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने सभी को माला पहनाकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि मदद संस्थान के ग्राम अध्यक्ष इस संस्था की रीढ़ है जिनके सहारे यह संस्थान आगे बढ़ रहा है उन्होंने सभी नवनियुक्त ग्राम अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त ग्राम अध्यक्ष अपने-अपने ग्राम पंचायत में एक सदस्यता पंजिका बनाकर के प्रत्येक गांव से कम से कम 51 मदद संस्थान के स्थाई सदस्यों को जोड़ना है और उनके सदस्यता शुल्क का विवरण अपने पास रखना है । कहां की ब्लॉक और जिला कार्यकारिणी की भांति ग्राम पंचायत में भी ग्राम अध्यक्षों के नेतृत्व में कार्यकारिणी का गठन होगा । जिसके विधिवत शपथ ग्रहण समारोह में जिला कार्यकारिणी से लोग उपस्थित होंगे और उन्हें पद गोपनीयता के साथ ही कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ दिलाई जाएगी ।
कहा कि वह दिन दूर नहीं जब मदद संस्थान अपने ही समाज के प्रत्येक बेहद गरीब असहाय जरूरतमंद लाचार लोगों के बीच पहुंचकर उनकी यथासंभव मदद करने के लिए उनकी एक आवाज पर उनके दरवाजे पर पहुंचकर मदद करेगा । मदद संस्थान के महासचिव रणजीत सिंह ने कहा कि मदद संस्थान जैसी संस्थाएं एक जागरूक समाज में ही जन्म लेती हैं यह हमसभी लोगों का सौभाग्य है कि हम सभी अपने जीवन के अलावा असहाय लाचार बीमार जरूरतमंदों के लिए भी सोचते हैं यही कारण है की मदद संस्थान आज पूरे देश में फैल रहा है । इस मौके पर मुख्य रूप से अरुणेश पाठक निरंजन तिवारी नरेंद्र सिंह लक्ष्मी यादव शंकर प्रसाद चौरसिया सुधांशु श्रीवास्तव बुधन चौबे अभय गिरी जितेंद्र उपाध्याय दीपक गुप्ता जितेंद्र मिश्रा राधेश्याम सिंह सहित अनेक लोगों उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button