कार्यक्रमजागरूकताबलियासम्मान

मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने जीती चंद्रशेखर हाफ मैराथन


0खेल मंत्री गिरीश यादव ने प्रथम विजेता को दिया एक लाख का पुरस्कार व ट्राफी
बलिया । पूर्व पीएम जननायक चंद्रशेखर की 98वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति की ओर से शनिवार को 21.1 किमी की चन्द्रशेखर हॉफ मैराथन करायी गयी। पचखोरा से वीरलोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम तक हुए दौड़ में देश के साथ ही विदशी धावकों ने भी हिस्सा लिया। पहले से पच्चीसवें स्थान पर रहे धावकों को गंगा बहुद्देशीय सभागार में आयोजित समारोह में पुरस्कार दिया गया।

पचखोरा स्थित शारदा पेट्रोल पम्प से स्टार्टिंग प्वाईंट पर प्रदेश के खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश यादव, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने हरी झंडी दिखाई। इसके बाद खिलाड़ी दौड़ पड़े। इसमें मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने बाजी मारी। उन्होंने निर्धारित दूरी 58 मिनट 39 सेकेण्ड में दौड़ पूरी की। दूसरे स्थान पर जैसलमेर राजस्थान के मुकेश कुमार रहे। उन्होंने एक घंटा 29 सेकेंड में दौड़ पूरी की। तीसरे स्थान पर वाराणसी जिले के रंजीत कुमार पटेल रहे, जिन्होंने एक घंटा छप्पन सेकेंड में निर्धारित दूरी तय किया। 
वाराणसी के जुगनू कुमार चौथे, केन्या के स्टेफेन कासगोई पांचवें व बलिया के नीतीश कुमार छठवें व राजस्थान के मुकेश सातवें स्थान पर रहे। आठ से 15वें स्थान तक क्रमश: प्रदीप कुमार पाल (प्रयागराज), हरीश (मुजफ्फरनगर), रोहित सरोज (प्रयागराज), जान एकिरु (केन्या), प्रतीक दीक्षित (वाराणसी), सिंह मन्नू जगत (महाराष्ट्र), रोहित कुमार (गोरखपुर) व सुनील कुमार पटेल (वाराणसी) रहे वहीं सुभाष सोनकर (मिर्जापुर), किशन कुमार बिन्द (वाराणसी), शिवप्रताप प्रजापति (प्रयागराज), साहब सिंह (बलिया) किशन राजभर (मऊ) व शिवनारायण राजभर (बलिया), गौरव निषाद (सुल्तानपुर), उमेश प्रजापति (अमेठी), वीर कुमार (गाजीपुर) व अभिषेक (बलिया) क्रमश: 16 से 25 वें स्थान पर रहे। सभी धावकों ने स्टेडियम पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गंगा सभागार में विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर शुरू किए गए कार्यक्रम में खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश यादव, परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, पूर्व मंत्री नारद राय ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रथम स्थान पर आने वाले अक्षय कुमार को एक लाख व द्वितीय विजेता को 51 हजार का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर बीएसए मनीष सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, रुस्तम खान, रामाश्रय यादव, देवी प्रसाद सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव, डा. पीके सिंह, जवाहर यादव, बब्बन सिंह रघुवंशी, जितेंद्र सिंह, अरुण सिंह बंटू, सोनी तिवारी, राघव सिंह, अरुण सिंह, धर्मवीर सिंह, अनुराग सिंह आदि थे। राष्ट्र नायक चंद्रशेखर मैराथन समिति के अध्यक्ष बीएसए डा. राकेश सिंह ने आभार जताया। अध्यक्षता डा. देवेंद्र सिंह व संचालन सुरजीत सिंह परमार ने किया। 

दृढ़ इच्छाशक्ति के व्यक्ति थे चंद्रशेखर : दयाशंकर

बलिया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर दृढ़ इच्छाशक्ति के व्यक्ति थे। उन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। कहा कि उनके नाम पर हो रही मैराथन दौड़ देश में महत्वपूर्ण स्थान हासिल करने जा रहा है। इसे हमारी सरकार आगे बढ़ाएगी। खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेलकूद के आयोजनों को प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रोत्साहन दिया जा रहा है। कहा कि स्पोर्ट्स कालेज के लिए 120 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। बलिया में खेलो इण्डिया के तहत तीन मिनी स्टेडियम बनने जा रहे हैं। इन कार्यों के लिए खेल मंत्री का आभार जताया।

खेल कैलेंडर में शामिल होगा चंद्रशेखर हॉफ मैराथन : खेल मंत्री
बलिया। मैराथन पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि चंद्रशेखर के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने अपने वसूलों से कभी समझौता नहीं किया। चंद्रशेखर देश के पहले राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने पदयात्रा की। वे अपनी बात न सिर्फ बेबाकी से कहते थे, बल्कि मनवाते भी थे। मंत्री गिरीश यादव ने कहा कि बलिया के लिए पूरी यूपी सरकार खड़ी है। पूर स्थित स्पोर्ट्स कालेज के लिए खेल मंत्रालय ने 18 करोड़ दिया है। इसका उपभोग होते ही और धनराशि दी जाएगी। मंत्री ने चंद्रशेखर हाफ मैराथन को सरकार के खेल कैलेंडर शामिल कराने की घोषणा की। कहा कि यह आयोजन अगली बार से एक दिन का नही, बल्कि कई दिन चलता रहे। केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में खेलों में बहुत परिवर्तन आया है। खेल सुविधाएं बढ़ी हैं। खेल को सरकार ने अभियान के रूप में लिया है। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा दी जा रही है। अच्छे कोच उपलब्ध कराये जा रहे हैं। खेलो इंडिया के तहत वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स का प्रोग्राम चलाया जा रहा है। 


समिति के संरक्षक ने जताया आभार

बलिया।चंद्रशेखर हाफ मैराथन के विजेताओं के लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सभी का स्वागत करते हुए राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि यह मैराथन राज्य सरकार के कैलेंडर में शामिल होना चाहिए। उनके कहने के बाद खेल मंत्री गिरीश यादव ने ताली बजाकर सहमति जताई। कहा कि यह मैराथन पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। कहा कि अगले साल पूर्व पीएम चंद्रशेखर की जयंती के 100वां वर्ष प्रारम्भ होगा। पूरे साल बड़े-बड़े कार्यक्रम होंगे। 

बच्चों ने लूटी महफ़िल
बलिया। हाफ मैराथन की समाप्ति पर विजेताओं के लिए गंगा बहुद्देशीय सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में ज्ञानकुंज एकेडमी बंशी बाजार के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका ध्यान खींचा। ज्ञानकुंज एकेडमी के डायरेक्टर डा. देवेंद्र सिंह की मौजूदगी में सभी छात्र-छात्राओं के सांगीतमय कार्यक्रम पर मंचासीन अतिथियों ने देर तक तालियां बजाई। 


समिति के अध्यक्ष ने जताया आभार
बलिया।राष्ट्रनायक चंद्रशेखर हॉफ मैराथन समिति के अध्यक्ष अलीगढ़ बीएसए राकेश सिंह ने सभी अतिथियों और खिलाड़ियों के साथ ही उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार जताया। कहा कि ऐसे ही सबका सहयोग मिलता रहा तो यह प्रतियोगिता आगामी दिनों में और भव्य रूप में होगी।

इनकी भूमिका रही अहम
बलिया। पूर्व पीएम चंद्रशेखर की स्मृति में आयोजित हाफ मैराथन को आयोजित कराने में राष्ट्र नायक चंद्रशेखर मैराथन समिति के सचिव उपेंद्र सिंह, उमेश सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप यादव, रुस्तम अली, धीरेन्द्र राय, सुधीर कुमार सिंह, मनोज शर्मा, संतोष सिंह, संजय सिंह, श्याम नारायण तिवारी, व्यास मुनि यादव, शैलेंद्र यादव, रणजीत बहादुर सिंह, अखिलेश सिंह, ओंकार नाथ सिंह, भवतोष पांडेय, अभिनव सिंह, कमलेश सिंह, अमित सिंह, संतोष वर्मा, अनिल सिंह, प्रमोद कुमार सिंह व चन्दन सिंह, डा. इफ्तेखार खान, राजेश सिंह, सर्वेश सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह तोमर, कृष्णकांत यादव, संतोष तिवारी, संतोष चौबे, जय सिंह, आशुतोष बहादुर सिंह, सेतनाथ सिंह, अजीत प्रताप सिंह, मनीष श्रीवास्तव, रत्नाकर सिंह, गोलू सिंह, नवीन सिंह आदि थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button