
रसड़ा (बलिया)। देवस्थली विद्यापीठ (संवरा) में गुरुवार को बाल दिवस का भव्य आयोजन किया गया।इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति की।इस दौरान विद्यालय में नवनिर्मित भोजनालय ‘विजय हॉल’ का लोकार्पण पूर्व विधायक विजय लक्ष्मी ने किया। विद्यालय प्रशासन के अनुसार इस हॉल को आधुनिक तरीके से तैयार किया गया है।इसमें एक साथ पांच सौ बच्चों को बैठने की बेहतर व्यवस्था है।इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू, प्रबंधक नवीन सिंह, प्रेसीडेंट प्रवीण सिंह, सूर्यबली सिंह, गौरीशंकर सिंह आदि थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के ममता सिंह, अनीता सिंह, धीरेन्द्र सिंह, एसके सिंह, लालजी सिंह, विनय तिवारी आदि लगे रहे। प्रधानाचार्य पीसी श्रीवास्तव ने अतिथियों का आभार जताया तथा बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।