अध्यात्मछठ पूजाबलियारसड़ा

छठ पर्व पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दी पहला अर्घ्य


रसड़ा(बलिया)। भगवान भाष्कर के आराधना और लोक आस्था का महापर्व डाला छठ (छठपूजा) का पर्व नगर सहित ग्रामीण अंचलों में श्रद्धा और हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया। गुरुवार को दोपहर बाद से ही छठव्रती महिलाएं छठ गीत गाती हुई रसड़ा नगर के श्रीनाथ बाबा सरोवर, गांधी पार्क स्थित पोखरे व रोडवेज बस स्टैंड के समीप स्थित सरोवर तथा ग्रामीण क्षेत्र में भी सरोवरों, तालाबों व नदी के तट पर पहुंचना प्रारंभ कर दी। जहां व्रती महिलाओं के द्वारा भगवान भाष्कर के विधिवत पूजन अर्चन के बाद अस्ताचल गामी सूर्य को पहला अर्घ्य देकर मंगल की कामना की। इस अवसर पर श्रीनाथ बाबा सरोवर के चारों तरफ व्रती महिलाओं की उमड़ी भीड़ व सरोवर के चारों तरफ की गयी आकर्षक सजावट लोगों को बरबस ही अपने तरफ आकर्षित कर रहा था। इस मौके पर व्रती महिलाओं ने छठ घाट पर बेदी बना उस पर कलश स्थापित कर प्रसाद के रूप में मांठ, ईख, नारियल व तमाम प्रकार के फलों के साथ दीपक, अगरबत्ती जलाकर आराधना किया तथा जल में दीपक, कोसिया प्रवाहित करने के उपरांत अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को पहला अर्घ्य देकर लोक मंगल की कामना की। इसी प्रकार तमसा तट सहित ग्रामीण क्षेत्र के जाम, अठीलापुरा, कटहुरा, तिराहीपुर, कोटवारी, सरायभारती, प्रधानपुर, संवरा, चंद्रवार, नगपुरा, बस्तौरा आदि गांवों में पूरे विधि विधान से छठ पूजा का पहला अनुष्ठान व्रती महिलाओं ने पूर्ण किया। इस दौरान श्रीनाथ बाबा सरोवर के पास विधायक उमाशंकर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल के अलावा अन्य संगठनों, समाजसेवियों की ओर से अभिवादन कैंप लगाकर व्रती महिलाओं का अभिवादन किया गया।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ छठ घाट पर चक्रमण करते रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button