अधिकारियों के आश्वासन पर अधिवक्ताओं की मांगें हुई पूरी, खत्म हुआ धरना-प्रदर्शन

रसड़ा (बलिया)। उप निबंधक कार्यालय को तहसील परिसर में स्थापित करने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा स्थानीय तहसील परिसर में चल रहे धरना-प्रदर्शन तीसरे दिन बुधवार को दोपहर में उप जिलाधिकारी रसड़ा संजय कुमार कुशवाहा व सब रजिस्ट्रार रसड़ा के आश्वासन पर समाप्त कर दिया गया। अधिवक्ताओं ने जर्जर भवन में संचालित उप निबंधक कार्यालय को तहसील स्थित भवन में स्थापित करने सहित पांच सूत्रीय अन्य मांगों को लेकर न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए तहसील गेट के पास बरामदे में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे थे। धरना स्थल पर बुधवार को दोपहर में बारह बजे पहुंचे अधिकारियों ने उप निबंधक कार्यालय का समस्त कार्य तहसील भवन में 22 अक्टूबर से संचालित करने के साथ ही अन्य सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिए जाने पर अधिवक्ताओं ने अपना आंदोलन को समाप्त कर दिया।इस मौके पर तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह, सचिव हंसनाथ सिंह, संजय कुमार तिवारी, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, शैलेश सिंह, इनल सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, द्वारिका सिंह, त्रिलोकी नाथ सिंह, राजीव सिंह, विवेक सिंह, श्याम बिहारी सिंह, सुनील चौरसिया, अनिल प्रजापति, सुनील श्रीवास्तव, अखिलेश यादव, अशोक यादव, अनिल सैनी, अमरेंद्र प्रताप सिंह, अशोक श्रीवास्तव आदि थे।