
लालगंज (बलिया)। बैरिया विद्युत सब स्टेशन के दोकटी फीडर से संचालित मुरारपट्टी गाँव में लगा 250 केवीए के ट्रांसफार्मर से खिची गयी मुख्य केबिल पिछले छह माह से जर्जर मुख्य केबिल की वजह से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस ट्रांसफार्मर से मुरारपट्टी के साथ-साथ हृदयपुर ग्रामसभा को भी बिजली आपूर्ति होती है, जिससे करीब 300 से अधिक उपभोक्ताओं की सप्लाई प्रभावित रहती है।
ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर से खींचा गया मुख्य एक पोल का केबिल पूरी तरह टूट-टूटकर जर्जर हो चुका है। आए दिन कभी दिन तो कभी रात में केबिल टूटकर गिर जाता है, जिससे घंटों तक बिजली ठप रहती है। उपभोक्ताओं के लगातार फोन करने पर भी लाइनमैन मरम्मत करने से कतराते हैं और बिना मोटी रकम लिये तार जोड़ने को तैयार नहीं होते, जिससे ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि छः माह से अधिक समय से शिकायत के बावजूद विद्युत अभियंता ग्रामीण विभाग केवल टालमटोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि लाइन मरम्मत के लिये ही केबिल उपलब्ध होता है, बदलने के लिये स्टीमेट बनेगा तब नया केबिल आएगा। इस रवैये से नाराज़ ग्रामीण अब उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग कर रहे है ।