निरिक्षणबलिया

औचक निरीक्षण मे कुल 125 स्वास्थ्य कर्मी मिले गैरहाजिर

बलिया । जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को सभी उपजिलाधिकारियों के माध्यम से छह सीएचसी-पीएचसी का औचक निरीक्षण कराया। इस दौरान अनुपस्थित मिले कुल 125 कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने की कार्यवाही की गयी है। सीएमओ को निर्देश दिया गया है कि अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर एक हप्ते के भीतर आख्या सहित उपलब्ध कराएं।

एसडीएम सदर आत्रेय मिश्र ने सीएचसी दुबहड़ का निरीक्षण किया तो चिकित्साधिकारी आफताब आलम, देवरत्न पाण्डेय, संतोष मिश्र, अनूप रंजन, सुभाकर, वार्ड बॉय राजीव कुमार, रिन्टू रावत, कुकुन्द कुमार, चतुर्थ श्रेणी जितेंद्र कौल के अलावा पूनम वर्मा, अमितेश राय, रामनारायन सिंह, सूर्यप्रताप सिंह, एक्सरे टेक्निशियन धनन्जय चौबे, एलटी सत्येंद्र सिंह, फार्माशिष्ट रानी शुक्ला, राज यादव, रविकांत पाण्डेय, आयुष फार्मासिस्ट रवीन्द्र नाथ यादव, चीफ फार्मासिस्ट अशोक मिश्र, बीपीएस सुमन कुमार, स्वीपर शंकर पाल रावत, एआरओ अंकित सिंह, पीएमडब्ल्यू छाया पाण्डेय, स्टाफ नर्स राजबाला, प्रीति वर्मा, कविता पाठक, एएनएम मंजू चौहान, कलावती, अरविन्द राय, प्रेमजीत सागर, एलटी सुस्मित कुमार, डीईओ स्मिता सिन्हा, बीसीपीएमम रेनू भारती, बीएएम दीपक विश्वकर्मा अनुपस्थित मिले।

उप जिलाधिकारी बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी ने सीएचसी अगउर का निरीक्षण किया तो वहां फार्मासिस्ट अशोक कुमार, वार्ड बॉय अरविन्द चौबे, अनूप सिंह, टेक्निशियन राजीव त्रिपाठी, डेण्टल सहायक सुधांशु शेखर, एलटी मनोज कुमार व चतुर्थ श्रेणी जगजीवन राम गैरहाजिर मिले। इसी प्रकार एसडीएम सिकंदरपुर ने पीएचसी बघुड़ी पर गये तो वहां बीएएम प्रशांत शुक्ला, एमसीटीएस रमेश गुप्ता, बीपीएम पीयूष श्रीवास्तव अनुपस्थित थे। उप जिलाधिकारी बैरिया ने सीएचसी सोनबरसा का निरीक्षण किया तो वहां चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ जया पाठक, डॉ साल्टी कसेरा, स्टॉफ नर्स निधि यादव, विशाल कुमार, एलटी रोहित तिवारी व विशाल कश्यप, यूडीसी पुनीत श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स रीना भारती अनुपस्थित पाये गये।

उप जिलाधिकारी बेल्थरारोड ने सीएचसी सीयर का औचक निरीक्षण किया तो वहां चिकित्साधिकारी डॉ एसके जायसवाल, डॉ सतीश कुमार, डॉ सत्येंद्र वर्मा, डॉ देवेश सिंह, डॉ चन्दन सिंह राठौर, डॉ अन्जू जायसवाल, डॉ पूजा सिंह, डॉ चन्द्रप्रभा यादव, एमएस पल्लवी सिंह, आशीष यादव, त्रिपुरारी शर्मा, फार्मासिस्ट सुनील यादव, स्टाफ नर्स सुमन, रेनू, नीलम सिंह, अनुराधा सिंह, मनीष वर्मा, विनीत सिंह, एलटी रेनू यादव, विजय निर्मल, योगेंद्र सिंह, राहुल मद्धेशिया, रिंकू यादव के अलावा अनिता यादव, साफिया, खातून, शबनम जलाली, मन्जू तिवारी, विष्णु प्रकाश दूबे, ज्योति कुमार, श्रीप्रकाश, आनन्द कुमार, प्रमोद कुमार, त्रिलोकी नाथ, श्वेतांक, ओमप्रकाश यादव, अनिल सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, सुमन सिंह, रामानन्द वर्मा, इश्तियाक अहमद अनुपस्थित मिले।

एसडीएम रसड़ा ने सीएचसी रसड़ा का निरीक्षण किया तो वहां अधीक्षक डॉ बब्बन प्रसाद केे अलावा सरोज सिंह, रूबी डेविड, बीएस कुशवाहा, संतोष पटेल, मिथिलेश्वर त्रिपाठी, सपना सिंह, बीना सिंह, विपिन सिंह, शिवजी गुप्ता, यशवंत कुमार, सूयप्रकाश मौर्य, विनय दूबे, ब्रजेश कुमार, सुनील वर्मा, अभिमान मेहता, अशोक मौर्य, चन्द्रभूषण चौबे, अरूण कुमार, रिंकी यादव, किरन यादव, सुनीता यादव, रवीन्द्र नाथ वर्मा, अनिता यादव, रणविजय राम, मिथिलेश गिरि, धर्मवीर सिंह, प्रेमसागर अनुपस्थित मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button