
नगरा (बलिया) । थाना क्षेत्र के ताडीबडागांव में विद्युत स्पर्शाघात से बालक की मौत हो गई। इस घटना में बालक को बचाने गई उसकी नानी जीउती देवी भी विद्युत के चपेट में आ गई जिन्हे उपचार हेतु नगरा पीएचसी ले गए लेकिन चिकित्सकों ने बलिया के लिए रेफर कर दिया। परिजन मऊ लेकर चले गए जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दीपक यादव 12 वर्ष अपने ननिहाल ताडीबडागांव में रह कर पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार को सुबह वह साइकिल धोने के लिए हैंडपंप पर गया। वहां जाने के बाद टूल्लू चालू किया। इसी बीच हैंडपंप में करंट दौड़ गया। बालक का हाथ हैंडपंप से स्पर्श होते ही वह चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन उसे पीएचसी नगरा लेकर पहुंचे जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन बालक के शव को लेकर घर चले गए।