उत्तर प्रदेशक्राइमपुलिस विभागबिग ब्रेकिंगसोनभद्र

6 चोर गिरफ्तार, 60 स्मार्ट फोन बरामद

सोनभद्र ( उत्तर प्रदेश )। शक्तिनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने झारखंड राज्य के साहेबगंज जिला निवासी एक बाल अपचारी समेत छह मोबाइल चोरो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 60पीस मोबाइल सेट बरामद किया है। बरामद मोबाइल सेट की अनुमानित किमत रू12लाख रूपये है। गिरफ्तार पांचो आरोपियों के खिलाफ बिहार झारखंड महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर प्रयागराज जिले में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
एडीशनल पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने सोमवार को बताया की रविवार को बीना निवासी भोकलो दास ने शक्तिनगर थाने पर तहरीर देकर बताया की 24अक्टूबर को सांयकाल 05.40 बजे अज्ञात 04 लड़कों ने बीना मार्केट में झपट्टा मारकर मोबाइल लेकर चले गये। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में लग गई थी। सोमवार की सुबह पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की कुछ संदिग्ध लड़के बीना बाजार में घुम रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर एक बाल अपचारी समेत छह लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके निशानदेही पर अनपरा स्थित किराए के मकान से 60पीस मोबाइल बरामद किया।
एएसपी ने बताया की पुछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग वर्तमान समय में डिबुलगंज अनपरा में किराये पर रुम लेकर रह रहे है। हम लोग फेरी करके कपड़ा बेचने के बहाने उत्तरप्रदेश, बिहार व अन्य राज्यों में जाकर किराये पर रुम लेकर उस क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले स्थानों या आस-पास के बाजारों में जाकर लोगों की मोबाइलों को चोरी करके बिहार व बंगाल में बेचकर अच्छे पैसा कमाते है। पुलिस ने इस मामले में झारखंड राज्य के साहेबगंज जिला निवासी कुन्दन कुमार महतो पुत्र कुलेश महतो निवासी ग्राम तीन पहाड़, गौतम कुमार महतो पुत्र आनन्द प्रसाद महतो निवासी ग्राम तीन पहाड़, अर्जुन मण्डल पुत्र राकेश मण्डल निवासी बास केला थाना तेलझाड़ी, गोविन्द कुमार महतो पुत्र स्व0 लक्ष्मी प्रसाद महतो निवासी ग्राम तीन पहाड़, गोगा नोनिया पुत्र बेचन नोनिया निवासी ग्राम तीन पहाड़ और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार गौतम महतो के खिलाफ 06 आपराधिक मुकदमा, कुन्दन कुमार महतो पर 04 मुकदमा, गणेश उर्फ गोगा नोनिया पर दो अपराधिक मुकदमा और अर्जुन कुमार मण्डल पर एक मुकदमा महाराष्ट्र में दर्ज है। गिरफ्तार सभी आरोपियों पर संबधित धाराओं के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button