
बलिया। रेलवे स्टेशन बलिया के पूर्वी केबिन काजीपुरा रेलवे क्रासिंग पर शनिवार की पूर्वाह्न करीब 11ः30 बजे साबरमती एक्सप्रेस की चपेट में आने से रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गयी।
सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गयी। वहीं हादसे की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के कोतवाली क्षेत्र के जापलिनगंज निवासी अनुसार त्रिवेणी राय (79 वर्ष) किसी काम से घर से निकले थे। काजीपुरा रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय साबरमती एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों के अनुसार त्रिवेणी राय को कान से कम सुनाई देता था। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी टीम मौके पर पहुंच गयी और आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी।