निरिक्षणबलिया

एसडीएम ने सीएचसी एवं पीएचसी का किया औचक निरीक्षण

बलिया । बांसडीह पीएचसी तथा सीएचसी अगउर   का बुधवार को एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी ने औचक निरीक्षण किया । जांच में अस्पताल से डाक्टरों के साथ एक दर्जन से अधिक कर्मचारी गायब मिले। स्वास्थ्य व्यवस्था भी दोनों अस्पताल में बदहाल मिला। सबसे पहले अगउर सीएचसी पंहुचे एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी वहां की व्यवस्था देखकर दंग रह गये, सीएचसी अगउर में तैनात डाक्टर सहित कुल 9 स्वास्थ्यकर्मियों में सिर्फ एक डा सी पी पाण्डेय व एक वार्ड ब्वाय रमेश सक्सेना उपस्थित थे। अस्पताल के फार्मासिस्ट अशोक कुमार, वार्ड ब्वाय अरविंद चौबे, अनूप सिंह, टेक्नीशियन राजीव त्रिपाठी , डेंटल सहायक सुधांशु शेखर , लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार , अनुचर जगजीवन राम कुल सात कर्मचारी गायब थे। एसडीएम ने हाजिरी रजिस्टर में सभी की अनुपस्थिति दर्ज किया। एसडीएम वहां से बांसडीह पीएचसी पंहुचे और वहां भी डा प्रियदर्शन सिंह , लैब टेक्नीशियन सुनील कुमार, वार्ड ब्वाय जितेंद्र सिंह व रितेश वर्मा अनुपस्थित मिले। इनमें एक वार्ड ब्वाय जितेंद्र की अनुपस्थिति के बारे के पूछने पर चिकित्सा अधीक्षक वेंकटेश महुआर ने एसडीएम को बताया कि वह छुट्टी पर है। जबकि हाजिरी रजिस्टर में उसकी उपस्थिति दर्ज थी। एसडीएम ने अधीक्षक को कड़ी चेतावनी दी। एसडीएम ने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जांच किया साफ सफाई, पेयजल, दवा वितरण आदि की जानकारी से एसडीएम नाराज दिखे । एसडीएम ने अधीक्षक व्यंकटेश मऊआर को चेतावनी देते हुए कहा कि व्यवस्था में सुधार करे। वह लगातार सीएचसी की जांच करेंगे। एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि सीएचसी की जांच की गयी है। जिसमें कई स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये हैं। उनकी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को प्रेषित की गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button