रसड़ा सीएचसी में चीफ फार्मासिस्ट और डी फार्मा के प्रशिक्षु में हुई मारपीट

रसड़ा (बलिया)।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा के ओपीडी के एक चिकित्सक कक्ष में गुरुवार को दोपहर में इलाज कराने के लिए पहुंचे नसीरपुर निवासी एक व्यक्ति और यहां से कार्यमुक्त हुए एक चीफ फार्मासिस्ट के बीच गाली-गलौज के दौरान मारपीट हो गई।इस घटना के दौरान ओपीडी में मरीजों की भीड़ के दौरान अफरा-तफरी मच गई।इस दौरान ओपीडी में मौजूद लोगों व अस्पताल कर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।मारपीट में दोनों लोगों को चोटें आई है। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच कर छानबीन में जुट गई।इस मामले में दोनों तरफ से पुलिस को तहरीर दे दी गई है।स्थानीय सीएचसी में पूर्व में कार्यरत रहे चीफ फार्मासिस्ट अनिल कुमार राय ने तहरीर में आरोप लगाया है कि मैं दोपहर में अपने आवास से निकल रहा था।इसी बीच नसीरपुर निवासी डी फार्मा के भूतपूर्व प्रशिक्षु प्रभाकर गुप्त मुझ से अनायास उलझ गया तथा मारपीट पर अमादा हो गया। मारपीट में मुझे काफी चोटें आ गई। आरोप लगाया कि भीड़ का फायदा उठाकर प्रशिक्षु अपनी बाइक छोड़कर कर भाग गया।उधर, कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी प्रभाकर गुप्त ने भी पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह अपनी तबीयत खराब होने पर दोपहर में इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में डॉ. विनोद कुशवाहा के चेंबर में पर्ची लगाया था। इस बीच चीफ फार्मासिस्ट अनिल कुमार राय दस अज्ञात लोगों के साथ गालियां देते हुए गला दबाकर स्टूल व लात घूसों से मारने पीटने लगे और कहते रहे कि अपने मित्र से मेरे खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मेरा ट्रांसफर क्यों करवाए हो कि मैं 18 साल से रसड़ा में कार्यरत हूं। आरोप लगाया है कि चीफ फार्मासिस्ट ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी है।मारपीट के दौरान मुझे काफी चोटें आई है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह ने बताया कि चीफ फार्मासिस्ट अनिल कुमार राय की तहरीर पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि स्थानीय सीएचसी में तैनात चीफ फार्मासिस्ट अनिल कुमार राय के खिलाफ कुछ लोगों द्वारा शासन में भेजी गई शिकायत पर सीएमओ डॉ. वीपी द्विवेदी ने उनका स्थानांतरण यहां से सोनबरसा सीएचसी पर कर दिया है। इस संबंध में सीएचसी के अधीक्षक डॉ. मनीष जायसवाल ने बताया कि सीएमओ ने शासन के निर्देश पर चीफ फार्मासिस्ट अनिल कुमार राय को यहां से जिले के सोनबरसा सीएचसी पर स्थानांतरण कर दिया है।इसी क्रम में उन्हें यहां से 23 दिसंबर को ही कार्यमुक्त कर दिया गया है।