
रसड़ा (बलिया)। स्थानीय नगर क्षेत्र में बिजली की मनमानी कटौती से भीषण गर्मी में उपभोक्ता परेशान हो गए हैं।इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता गंभीर हो गए हैं।भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार सोनी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल नगर क्षेत्र में बिजली की कटौती को लेकर शनिवार को एसडीओ को प्रेषित पत्रक यहां के अवर अभियंता श्याम अवध यादव को देकर शासन की मंशा के अनुसार बिजली आपूर्ति करने की मांग की है। मंडल अध्यक्ष सोनी ने पत्रक में आरोप लगाया है कि नगर क्षेत्र में आये-दिन जानबूझ कर बिजली की कटौती की जा रही है। इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने पत्रक में लिखा है कि शासन की मंशा के अनुसार बिजली आपूर्ति नहीं होने से शासन की छवि को क्षति पहुंचाई जा रही है। सोनी ने शासन के मंशा के अनुरूप नगर क्षेत्र में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। साथ ही बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।मंडल अध्यक्ष सोनी ने इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री व जिलाधिकारी को भी भेजा है।पत्रक देने वालों में हर्षनारायण सिंह, दिनेश वर्मा, ओमजी बरनवाल, संजय जायसवाल, संजीत खरवार आदि मौजूद रहे।