
बांसडीह (बलिया)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने बुधवार की तड़के सुबह घेराबंदी कर चार पिकअप पर लदा सात गाय व तीन बछड़े पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। । पिक अप रोकने पर काफी देर तक बांसडीह चौराहे के पास सड़क पर हंगामे की स्थिति बनी रही। बांसडीह में भोर में सड़को पर टहलने निकलने वाले लोगों की शिकायत थी कि सुबह में अक्सर कई छोटी गाड़िया गोवंश लाद कर सहतवार की तरफ जाती हैं। वाहनों को रोकने व वाद विवाद के दौरान ही पुलिस भी वहां पंहुच गयी और कुछ देर में ही बारी बारी से चार पिकअप से सात गाय व तीन बछड़े बरामद किए गये। लगभग सभी गायें दूध देने वाली थी। इसके बाद पुलिस सभी को संदिग्ध मानते हुए कोतवाली ले गयी और चारो वाहनों के ड्राइवरों को वहां बैठा लिया। मामले में पुलिस से सभी गाड़ियों के ड्राइवरों से आवश्यक पूछताछ की और उनकी निशानदेही पर पशुपालकों को सूचना देकर थाने बुलाया। मामले को लेकर देर तक बवाल की स्थिति बनी रही। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि कथित तस्करी के आरोप में गाड़ियों को पकड़कर गोवंश बरामद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी।