न्यायालयबलियाबिग ब्रेकिंग

नगरा गोली कांड के आरोपी पूर्व विधायक समेत अट्ठारह दोषमुक्त


बलिया । लगभग इक्कीस वर्षों पूर्व नगरा थाने पर पुलिस व पब्लिक के बीच गोली चली थी जिसमें प्रधान राजभर एवं हरेंद्र पासवान की गोली लगने से मौके पर मृत्यु ही गई थी उसी मामले में अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या एक ज्ञान प्रकाश तिवारी की न्यायालय ने सुनवाई करते हुए भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह समेत सभी आरोपी साक्ष्य के अभाव में दोष मुक्त कर दिए है।
अभियोजन के मुताबिक घटना यह है कि तत्कालीन एस ओ नगरा सुधीर चंद्र पांडे ने नगरा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18मार्च 2004 को समय करीब ढाई बजे दिन में क्षेत्रीय विधायक राम इकबाल सिंह अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ थाने का घेराव कर दिए उस समय मौजूद अधिकारियों द्वारा उनसे वार्ता कर समस्या के निदान का भरोसा दिया और कहा कि आपके समस्या का निदान किया जा रहा है फिर भी राम इकबाल सिंह अपने हजारों समर्थकों के साथ थाने पर धावा बोल दिए और थाने के अंदर जबरदस्ती घुस गए। तथा थाने में लूटपाट और जमकर उत्पात मचाया। व हमलावर हो गए। इस घटना के बावत तत्कालीन एस ओ के तहरीर पर राम इकबाल सिंह समेत तेरह नामजद और अज्ञात के विरुद्ध हत्या एवं लुट का मामला दर्ज हुआ। जिसमें पहला आरोप पत्र 22मई 2004 को विवेचक द्वारा 17के विरुद्ध न्यायालय में प्रेषित किया और दूसरा आरोप पत्र 07अक्टूबर 2004 को तीन के विरुद्ध प्रेषित किया। और दोनों चार्जशीट का संज्ञान न्यायालय ने 07 फरवरी 2007 को लिया। 02मार्च 2015 को सी जे एम न्यायालय ने सेशंस कोर्ट में सुपर्द किया। इसी क्रम में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष से विजय शंकर पांडे ने छप्पन गवाहों की गवाही कराई तथा बचाव पक्ष से कौशल कुमार सिंह ने अपना तर्क प्रस्तुत किया। सम्यक विचारोपरांत न्यायालय ने पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह समेत अट्ठारह को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button