
रसड़ा (बलिया)।उप निबंधक कार्यालय को तहसील परिसर भवन में स्थापित करने की मांग को लेकर बुधवार को तीसरे दिन न्यायिक कार्य बहिष्कार के साथ अधिवक्ता अनिल कुमार के नेतृत्व में वकीलों का धरना जारी रहा।इस दौरान तहसील बार एसोसिएशन व तहसील संघर्ष समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि यह धरना 10 नवंबर तक चलता रहेगा। इसके बाद 11 से 13 नवंबर तक तहसील मुख्यालय का संपूर्ण रूप से तालाबंदी करके सभी सरकारी कार्य बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद 14 से 16 नवंबर तक धरना कार्यक्रम चलेगा तथा 18 नवंबर को तहसील मोड़ के पास रसड़ा-नगरा पर चक्का जाम किया जाएगा। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह ने बताया कि इसकी सूचना डीएम व एसडीएम को भेज दी गई है। हंसनाथ सिंह, त्रिलोकी नाथ सिंह, शैलेश सिंह, सुनील चौरसिया, मणिंद्र तिवारी, रविकांत श्रीवास्तव, इनल सिंह, प्रमोद सिंह, विजय सैनी, संजय तिवारी, निश्चल सिंह, शिशिर श्रीवास्तव, श्याम बिहारी सिंह, वीरेंद्र राम आदि रहे।
