
बलिया।‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अंतर्गत 93 यूपी बटालियन एनसीसी, बलिया द्वारा गुरुवार को तिरंगा दौड़ का आयोजन किया गया। बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनुराग तिवारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के एनसीसी कैडेटों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना तथा एकता और अखंडता का संदेश देना था।
कार्यक्रम के दौरान कर्नल अनुराग तिवारी ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीरों के आदर्शों से प्रेरणा लेकर युवा राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास के लिए मिलकर कार्य करें तथा देश को एक महान राष्ट्र बनाने में सक्रिय योगदान दें।इस मौके पर बटालियन के सुबेदार दीपक थापा, सुबेदार कमल कुमार, हवलदार अमर बहादुर, अनिल कुमार, शमशेर बहादुर, विवेक गौतम और जीसीए निक्की प्रजापति समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।