गाजियाबाद बार एसोसिएशन के समर्थन में न्यायिक कार्य से विरत रहे रसड़ा के अधिवक्ता

रसड़ा(बलिया)।अधिवक्ता बार एसोसिएशन रसड़ा के सदस्यों की एक आपात बैठक सोमवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम चौबे की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट परिसर में हुई। बैठक में गाजियाबाद में अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिस द्वारा की गई बर्बर लाठीचार्ज तथा पचास से अधिक अधिवक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की घोर निंदा करते हुए गाजियाबाद बार एसोसिएशन द्वारा मांगे गए समर्थन में यहां के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध जताया। इसके साथ ही बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय को तहसील परिसर में स्थानांतरण करने की मांग शासन व प्रशासन से किया। बैठक में इंद्रदेव यादव, रामशब्द यादव, कमलेश तिवारी, इन्द्रजीत तिवारी, पंकज दूबे, सत्यप्रकाश सिंह, प्रेमसागर सिंह, लालबहादुर सिंह, सुशील सिंह, अशोक सिंह, दीपक दूबे, राजेश यादव, दीपक कुमार, नवरत्न यादव आदि मौजूद थे। संचालन बृज बिहारी सिंह ने किया।