
दुबहड़, (बलिया) । उत्तर प्रदेश की विधान सभा में बजट सत्र के दौरान अल्पसंख्य कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी द्वारा बलिया जनपद में बनने वाले मेडिकल कालेज का नाम बलिया की मिट्टी में जन्मे और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद मंगल पांडेय के नाम पर रखे जाने की मांग कर बलिया वासियों की भावनाओं का कद्र किया है। इसको लेकर जनपद वासियों में खुशी का माहौल है। इस संबंध में शाहिद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा में संचालित मंगल पांडेय विचार मंच के लोगो ने भी बलिया में बनाने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद मंगल पांडेय के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव का स्वागत एवं समर्थन किया है। ज्ञात हो कि शहीद मंगल पांडेय के जन्म जयंती 30 जनवरी के मौके पर नगवा में पधारे बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री एवं स्थानीय विधायक दया शंकर सिंह से भी शहीद मंगल पांडेय के गांव के लोगों ने बलिया के मेडिकल कॉलेज का नाम मंगल पांडेय के नाम पर रखने की मांग की थी, जिस पर उन्होंने अपनी सहमति भी जताई थी। उत्तर प्रदेश की सरकार में बलिया जिले के दोनों मंत्रियों के प्रयास से बलिया में मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है। जिसका नाम मंगल पांडेय के नाम पर हो यह बलिया वासियों के लिए गौरव की बात है। मंगल पांडेय विचार मंच ने बलिया के दोनों मंत्रियों सहित उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति धन्यवाद प्रकट करते हुए आभार ज्ञापित किया है।