
रसड़ा (बलिया)।सेंट जेवियर्स स्कूल के मुख्य ब्रांच, माधोपुर रसड़ा में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों का परीक्षा परिणाम (रिजल्ट) वितरण किया गया।इस दौरान प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले होनहार बच्चों और उनके अभिभावकों में बेहद खुशी दिखी। रिजल्ट लेने स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने बच्चों की सफलता पर स्कूल में शिक्षक और शिक्षिकाओं को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया।इस दौरान विद्यालय को गुब्बारों और फूलों से सजाया भी गया था। कक्षा नर्सरी में अमय ओझा प्रथम स्थान, अव्यांश द्वितीय व सात्विक तृतीय स्थान प्राप्त किया है।इसी तरह एलकेजी अभिनव सिंह प्रथम, श्रेर्यांश द्वितीय व अमृता राव तृतीय, यूकेजी में वैभव यादव प्रथम, रूशिका कुमारी द्वितीय व अयांश यादव तृतीय तथा कक्षा एक में अकांक्षा प्रथम, मोहम्मद यासिर द्वितीय व मोहम्मद साद जमाल तृतीय, कक्षा दो में ज्योति चौहान प्रथम, अंजल यादव द्वितीय व शिवम यादव तृतीय, कक्षा तीन में आशीष गुप्ता प्रथम, आलोक यादव द्वितीय व प्रियांशु पांडेय तृतीय, कक्षा चार में ज्ञानवी सिंह प्रथम, अंशिका कुमारी द्वितीय व आयुष चौधरी तृतीय, कक्षा पांच में त्रिशा गुप्ता प्रथम, मोहम्मद अशरफ द्वितीय व आयुष वर्मा तृतीय, कक्षा छह में अभय गुप्ता प्रथम, विधि ओझा द्वितीय व नवनीत कुमार तृतीय, कक्षा सात में श्रेर्यांश सिंह प्रथम, आयुष गुप्ता द्वितीय व दिव्यांशु यादव तृतीय, कक्षा आठ में त्रिशा गुप्ता प्रथम, अनुराग चौहान द्वितीय व जीनत खातून तृतीय स्थान तथा कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं में दिव्यांजलि व शिवम गुप्ता प्रथम, अंशिका यादव व दिपिका चौधरी द्वितीय तथा दिव्यांशी जायसवाल व सलोनी गुप्ता तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय में अपना नाम रोशन किया है।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्या संगीता सिंह समेत अभिनव सिंह, रेखा यादव, पुनीत सिंह, विजयलक्ष्मी जायसवाल, अनिता चौहान, बरकत शेख, अर्जुन, गोपाल, नितेश, अर्चना प्रजापति, सानंद त्रिपाठी, ज्योति सिंह, श्वेता पांडेय, सुचित्रा सिंह, प्रीति चतुर्वेदी, कविता सिंह, नयाब जेहरा, पूजा जायसवाल ने बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं।