कार्यक्रमपुलिस विभागबलिया

जनाड़ी तिराहा पर नवनिर्मित पुलिस बूथ का पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने किया उद्घाटन


दुबहड़़ (बलिया) । थाना क्षेत्र अंतर्गत जनेश्वर मिश्रा सेतु के जनाड़ी तिराहे पर बुधवार को जन सहयोग से नवनिर्मित पुलिस बूथ का पुलिस अधीक्षक ओम वीर सिंह ने फीता काटकर कर उद्घाटन किया। उन्होंने थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह तथा क्षेत्रीय लोगों की सराहना करते हुए कहा कि यहां पुलिस बूथ के निर्माण से गर्मी, धूप, ठंडा तथा बरसात जैसे विपरीत मौसम में खुले में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए बहुत सहूलियत हो गई है। जिससे वे जनता की सेवा के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे। तथा आवागमन की समस्या व घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि पिछली पीढ़ियों के भावभरे सहयोग का ही प्रतिफल है कि हमें अनेकानेक साधन-सुविधाएं प्राप्त हैं। जन्म लेने से लेकर शिक्षा और आजीविका प्राप्त करने तक में समाज से अनेकों प्रकार के योगदान मिलते हैं। ये न मिलें तो मनुष्य का एकाकी पुरुषार्थ धरा का धरा रह जाएगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा, आदित्य मिश्र,पूर्व प्रधान सुनील सिंह, विनोद भारती, प्रधान विनोद पासवान, राजनाथ सिंह, घनश्याम पांडे, राहुल मिश्रा, धनजी यादव, अरुणेश पाठक, अंगद सिंह, धर्मेंद्र यादव “भूवर”,भुवनेश्वर पासवान, रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी, पन्ना लाल गुप्ता, संदीप गुप्ता,बच्चन जी प्रसाद, पवन गुप्ता,धनु पांडे, काली शंकर तिवारी, मोतीलाल,मनोज कुमार, आलोक कुमार, रीमा यादव, सविता यादव, उपेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button