
दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के जनाड़ी तिराहे पर रविवार के दिन क्षेत्र पंचायत निधि से हाई मास्क टावर लाइट लगाया गया । जिसका उद्घाटन रविवार की देर शाम उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की प्रतिनिधि हर्ष सिंह एवं दुबहर ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिधि देवनारायण सिंह पूना सिंह में फीता काटकर किया । उद्घाटन के पूर्व स्थानीय क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पवन गुप्ता ने दोनों अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश बिहार से जोड़ने वाले जनेश्वर मिश्र सेतु के एप्रोच मार्ग पर लगाए गए इस टावर हाई मास्क लाइट से यात्रियों सहित अनेक लोगों को रात्रि में काफी सहूलियत मिलेगी । इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि देवनारायण सिंह पूना ने कहा कि क्षेत्र की जनता के सुविधाओं का ख्याल रखना जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है। मै अपने कर्तव्य का पालन हमेशा करने का प्रयास करता रहूंगा। इस मौके पर प्रधान विनोद पासवान, अजीत यादव, मनोज साहनी, अंकित पाठक, मनीष ठाकुर, केके पाठक, रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी, नितेश पाठक, सोनू गुप्ता, धुरान सिंह, धीरज गुप्ता, रविकांत गुप्ता, गोपाल जी गुप्ता, त्रिलोकी यादव, डब्लू खरवार एवं थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।