मृतक, ऋण योजना में 38.56 लाख रुपए की मिली छूट, जमा करना पड़ा मात्र इतने रुपए

बलिया। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बलिया, अपर जिला सहकारी अधिकारी बैरिया, मंडल निदेशक आजमगढ़ मुक्तेश्वर सिंह एवं क्षेत्रीय प्रबंधक आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व व शाखा प्रबंधक अजय कुमार यादव फिल्ड आफिसर शशांक तिवारी एवं समस्त स्टाफ बलिया के अथक प्रयास से भूमि की कुर्की की प्रक्रिया करते हुए खेतों में झंडी लगाने के उपरान्त गुरुवार को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा बलिया के सबसे बड़े बकायेदार व मंडल आजमगढ़ के 50 बड़े बकायेदारों में शामिल भगवान पुत्र वासुदेव निवासी शिवाल मठिया जिनका कुल बकाया 40 लाख रुपया को 38.56 लाख रुपए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी मृतक ऋण योजना 2024 में 38.56 लाख रुपए की छूट प्रदान करते हुए प्रथम श्रेणी के अंतर्गत धनराशि 144000 रुपए में उनके भाई वीरेन्द्र सिंह द्वारा जमा करते हुए खाता बंद किया गया।