
मनियर( बलिया) । मनियर थाना क्षेत्र मे अलग – अगल जगह से गुम हुई मोबाइल को लेकर पुलिस इस समय काफी सक्रिय है। तीन माह में करीब दो दर्जन मोबाइल पुलिस ने बरामद कर मोबाइल स्वामीयों को सुपुर्द की है। करीब एक वर्ष पहले एक पत्रकार की मोबाइल गुम हो गई थी मोबाइल धारक के काफी प्रयास के बाद भी मोबाइल नहीं मिल सकी। आखिरकार मनियर पुलिस की सक्रियता से रविवार को बरामद कर उसके परिजन को पुलिस ने सुपुर्द किया।