असहाय, लाचारों की सेवा में मदद संस्थान के बढ़ते कदम की चारों ओर हो रही प्रशंसा

दुबहड़(बलिया)। स्वच्छ एवं उच्च विचार के बदौलत व्यक्ति समाज एवं परिवार में आदर्श स्थापित करते हुए जनकल्याण के महत्वपूर्ण कार्यों को भी बड़ी सुगमता पूर्वक संचालित कर सकता है, जिसका उदाहरण मदद संस्थान है। जिसे विचारों के धनी व्यक्तियों ने गठन कर सेवा के क्षेत्र में एक अलग ही मुकाम हासिल करते चले आ रहे हैं।
इस क्रम में मदद संस्थान के लोगों ने रविवार के दिन क्षेत्र के नगवा गांव निवासी आर्थिक रूप से कमजोर स्वर्गीय रमेश राजभर की पुत्री सुमन की 25 अप्रैल को होने वाली शादी के लिए उपयोग का सारा सामान उसके घर पर जाकर उपलब्ध कराया।

वहीं रविवार के दिन ही शिवपुर दीयर नई बस्ती बेयासी निवासी संजय तिवारी पुत्र परशुराम तिवारी जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है, उनके इलाज के लिए मदद संस्थान की तरफ से ₹5000 का चेक उपलब्ध कराया गया।
इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी, रणजीत सिंह, नितेश पाठक, बच्चन जी गुप्ता, बब्बन विद्यार्थी, गणेश जी सिंह, शंकर प्रसाद चौरसिया, नरेंद्र सिंह, पवन गुप्ता, धीरज यादव, राजू चौबे, रविशंकर पाठक, अखिलेश पांडेय, मंटू पाठक आदि लोग मौजूद रहे।