
बांसडीह (बलिया)। भाजपा के स्थापना दिवस पर रविवार को कार्यकर्ताओ ने विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया । बांसडीह नगर के बूथ नंबर 197 पर अस्वस्थ चल रहे पार्टी के बांसडीह विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी वरिष्ठ नेता डा० डी के शुक्ला को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यकर्ताओं ने कहा की भाजपा अगर विश्व की बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है तो डीके शुक्ला जैसे ही कार्यकर्ताओ का त्याग,सर्मपण और बलिदान शामिल है जिन्होंने पार्टी के लिये अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया। इस मौके पर प्रतुल ओझा,मूनजी गोंड,अवनीश मिश्रा,दुर्गेश मिश्रा,शिवम गुप्ता,अखिलेश तिवारी,विवेक गुप्ता,राहुल राम,विजय रावत आदि थे ।