
रसड़ा (बलिया)।बाबा रामदल सूरज देव स्मारक पी जी कॉलेज पकवाइनार रसड़ा बलिया में 93 यूपी बीएन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनुराग तिवारी एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल अनिल चौधरी के निर्देशन में राष्ट्रीय एकता दिवस पर कैडेटों को देश की एकता के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी डॉ. मो. अब्दुलरब, कैडेट विजय यादव, प्रिंस चौहान, जगत नारायण गौंड, अश्वनी खरवार, विश्वकला शर्मा, अनामिका, रिंकी, मधु यादव, माधुरी यादव, मोती चौहान, शिवांगी चौहान अंकिता सिंह, अंशिता सिंह सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।