
रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुल्तानीपुर में बुधवार की रात में फुलेहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन कमतैला के चेयरमैन गोविंद नारायण सिंह व पूर्व प्रधान मीरा सिंह द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा आपस में एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई।इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र नेता ऋषिराज सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर श्रीनाथ मठ के महंत महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरि महाराज, सुभासपा के प्रदेश महासचिव शिवेंद्र बहादुर सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह एडवोकेट, कमलेश तिवारी एडवोकेट, आशुतोष पांडेय आदि रहे।