
बलिया । मंडलायुक्त,आजमगढ़ मण्डल/ रोल प्रेक्षक श्री मनीष चौहान ने आज अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत बूथ-राजकीय इण्टर कालेज तथा प्राथमिक विद्यालय जलालपुर का निरीक्षण कर जायजा लिया।
मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान बी0एल0ओ0 से अब तक प्राप्त फॉर्म-06, फॉर्म-07 तथा फॉर्म-08 आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सुनिश्चित किया जाय कि कोई पात्र मतदाता छूटने न पाए, सभी पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाय। उन्होंने कहा कि इ0पी0 रेशियों एवं जेंडर रेशियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाय।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर जिलाधिकारी श्री डी0पी0 सिंह एवं नगर मजिस्ट्रेट श्री इंद्रकांत द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी का उपस्थित रहें।