
बांसडीह (बलिया)। पूर्वांचल क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत पांडे उर्फ बिट्टू बाबा ने प्रदेश में शराब की बिक्री पर तत्काल पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने यह बात बुधवार को क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में पार्टी की ओर से आयोजित होली मिलन के दौरान कही। कहा कि शराब ने होली जैसे प्रेम- प्यार के त्योहार को भी दूषित कर दिया है। उस दिन सभ्य लोगों के लिए घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार जो स्वयं को सनातन धर्म का रक्षक बताती हैं । सनातन धर्म का मूल शत्रु शराब को ही माना जाता है, तब भी प्रदेश में इसकी ब्रिकी अभी तक बन्द नहीं की गई है जबकि सरकार के इसी सप्ताह आठ साल पूरे होने वाले हैं। कहा कि बिहार में शराब बंदी लंबे समय से चल रही है तो यूपी में क्यों नहीं बन्द हो सकता। यह प्रदेश सरकार की इच्छा शक्ति की कमी है और इसका लाभ शराब माफिया उठा रहे हैं। पिछले दिनों शराब की दुकानें लेने के लिए माफियाओं ने पानी की तरह पैसा बहाया। चेतावनी दी कि अगर प्रदेश सरकार शराब की बिक्री बंद नहीं की तो आंदोलन किया जायेगा।