
दुबहड़ (बलिया)। वर्तमान शैक्षिक सत्र में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं यथा डी0बी0टी0 के माध्यम से यूनिफॉर्म, स्कूल बैग,स्वेटर, जूता मोज़ा एवं स्टेशनरी क्रय हेतु धनराशि का सीधे अभिभावकों के खाते में प्रेषित किया जाना, निपुण भारत मिशन,एस0एम0सी0, बालिका शिक्षा, आउट ऑफ स्कूल बच्चों हेतु विशेष प्रशिक्षण एव ऑपरेशन कायाकल्प आदि विषयों के सफल क्रियान्वयन हेतु ग्राम प्रधान/जनप्रतिनिधियों एवं प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय संगोष्ठी बी0आर0सी0 दुबहड़ पर बुधवार को देर शाम तक आयोजित की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवनारायण सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दुबहड़,विशिष्ठ अतिथि मनीष कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया, जितेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ , अजित कुमार पांडेय ब्लॉक अध्यक्ष प्रा0 शिक्षक संघ ,समरजीत सिंह ब्लॉक मंत्री प्रा0शि0 संघ,व राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत प्रतिमा उपाध्याय ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की आगाज़ किया,सरस्वती वंदना क0प्रा0वि0 नगवां के बच्चों द्वारा किया गया।पंकज सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी दुबहड़ ,अजीत पांडे,समरजीत बहादुर सिंह व अन्य वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा आगंतुक अतिथियों का बुके भेट कर मालार्पण किया गया।स्वागत भाषण समरजीत बहादुर सिंह व स्वागत गीत कॉम्पो0 विद्यालय दुबहड़ मिल्की के बच्चों ने प्रस्तुत किया। प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली के बच्चों ने साजबाज के साथ लोकगीत प्रस्तुत किया।अमरेश कुमार ओझा एआरपी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 व प्री प्राइमरी शिक्षा पर विस्तार से शासन के नीतियों का उल्लेख किया गया।प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली के बच्चों द्वारा लघुनाटिका शिक्षा व संस्कार प्रस्तुत किया गया जिसको बहुत सराहा गया।आशुतोष कुमार तोमर एस0आर0जी0 ने निपुण भारत मिशन की बारीकियों से अवगत कराते हुए ग्राम प्रधानों से भी विद्यालयों को निपुण बनानें में योगदान की अपील की।क0प्रा0वि0 नगवां के बच्चों द्वारा सारक्षता पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई जिसकी काफी सराहना की गयी।डॉ अब्दुल अव्वल द्वारा डीबीटी पर विस्तार से चर्चा किया गया।पंकज सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वार कायाकल्प की चर्चा कर ब्लॉक का आंकड़ा प्रस्तुत कर ग्राम प्रधानों से समस्त विद्यालयों को 19 पैरामीटर से लैस करने का अनुरोध किया गया।मुख्य अतिथि देवनारायण सिंह ने समस्त उपस्थित प्रधानगण से अपने ग्राम सभा की बजट से विद्यालयों की कायाकल्प कराने की अपील करते हुए आगामी वर्ष की अपनी प्राथमिकता भी बताया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्धबोधन में शिक्षा का महत्व बताते हुए इसे समाज और देश के उन्नति व विकास की कुंजी बताया। मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिथि के अतिरिक्त ग्राम सभा सरयां,घाघरौली, दुबहड़,भड्सर, बसरिकापुर, छपरा, नगवां आदि गांवों के ग्राम प्रधान गण का अंगवस्त्रम व मोमेंटो से सम्मान किया गया।इस अवसर पर महफूज़ आलम,अज़हर हुसैन, गणेश जी सिंह महेश सिंह सुशील जी चौबे, अभय नरायन सिंह,विभा सिंह, रीता सिंह, शीला श्रीवास्तव, संगीता पांडेय,अर्चना पांडेय,स्नेहलता सिंह, नौसाद बनो, कामरुन्निशा, नसरुद्दीन, शशिभूषण शुक्ला, राजकुमार,अनूप तिवारी, अनूप मिश्रा, राजेश कुंवर,अनिल द्विवेदी,विद्या सागर, अमित सिंह, मनोज सिंह,राजेश कुमार पांडेय ,अनिल कुमार श्रीवास्तव, विपिन जायसवाल, प्रियेश तिवारी , मुकेश यादव, अमरेश बहादुर सिंह , कौशल मिश्र, अमित कुमार,ओमप्रकाश राय, शशिकांत पांडेय,सतीश तिवारी, आकाश शर्मा,विनोद कुमार सिंह आदि के अतिरिक्त सभी विद्यालययों के प्र0 अ0उपस्थित रहे। संचालन डॉ अब्दुल अव्वल ने किया।