
रसड़ा (बलिया)। नगर के प्राइवेट बस स्टेशन के समीप एक कबाड़ की दुकान में रविवार की रात लगभग आठ बजे अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई।अगलगी में दुकान में रखे कबाड़ का सामान आग में जलकर खाक हो गया। बताया जाता है कि प्राइवेट बस स्टॉप स्थित संतोष गुप्ता की कबाड़ की दुकान में अचानक आग पकड़ लिया।इस दौरान आग की लपटें भयंकर रूप धारण कर लिया।इसे देख आसपास के लोगों में खलबली मच गई। लोगों ने आग लगने की सूचना रसड़ा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को जानकारी दी।इस दौरान मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों व आसपास के लोगों की मदद से मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी में लगभग साठ हजार रूपए के सामान की नुक्सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस कबाड़ की दुकान पिछले साल भी गर्मी के मौसम में भीषण अग्निकांड हुई थी, जिसमें लाखों की क्षति हुई थी।