
बलिया। कोतवाली पुलिस ने 9 अगस्त को शहर में निकले महावीरी झंडा जुलूस के दौरान ध्वनि मानक से अधिक तेज आवाज में डीजे बजाने पर डीजे संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
उपनिरीक्षक बृजेश सिंह अपने हमराहियों के साथ पुलिस चौकी ओक्डेनगंज क्षेत्र में शांति व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान जुलूस में शामिल टाटा ट्रक (संख्या यूपी 62 टी 0515) पर बड़े-बड़े साउंड बॉक्स लगाकर तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। वाहन के मालिक/संचालक संदीप केशरी पुत्र लक्ष्मण प्रसाद, निवासी मिसिर पोखरा, थाना लक्सा, जनपद वाराणसी बताए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, डीजे की अत्यधिक तेज आवाज से आमजन को परेशानी हो रही थी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र, बीमार व वृद्धजन तथा हृदय रोगियों को विशेष दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान पहुँच रहा था। यह कार्यवाही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ध्वनि प्रसारण को लेकर जारी गाइडलाइन का उल्लंघन पाया गया।
इसी आधार पर डीजे संचालक के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 315/25 धारा 292 B.N.S., धारा 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 तथा ध्वनि प्रदूषण (नियंत्रण एवं विनियमन) अधिनियम 2000 की धारा 4 व 6 के तहत दर्ज किया गया है।