
रसड़ा (बलिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा में निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को रसड़ा के प्राचीन प्यारेलाल चौराहे को खोले जाने की मांग को लेकर प्यारेलाल चौराहा बचाओ संघर्ष समिति की तरफ से यहां के व्यापारियों ने ज्ञापन दिया है।पत्रक में व्यापारियों ने बताया है कि रसड़ा नगर के सैकड़ों वर्ष प्राचीन प्यारेलाल चौराहा जिसे बीते वर्ष सड़क निर्माण के दौरान डिवाइडर बनाकर इस चौराहे को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। इसके कारण नगर में प्रवेश करने की समस्या खड़ी हो गई है। नगर में आवागमन के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने अविलंब चौराहा खुलवाने का आग्रह किया है।पत्रक देने वालों में मुख्य रूप से शिखर सोनी भाजपा आईटी विभाग विधानसभा संयोजक एवं व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष अविनाश सोनी, जिला महामंत्री इकबाल अंसारी, बृजेश सोनी, दाऊद अहमद अंसारी, रविन्द्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।