रसड़ा के अतिक्रमणकारियों पर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर, स्थानीय प्रशासनिक अमला कुम्भकर्णी निद्रा मे

रसड़ा बलिया।। जनता को विश्वास था कि प्रदेश में योगी सरकार बनने से भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों पर पूर्णतः नकेल कसी जायेगी लेकिन धरातल पर ऐसा अब तक कुछ भी नहीं देखने को मिल रहा है। प्रदेश सरकार या तो भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने में विफल है या फिर सरकार की छवि को धूमिल करने के लिए कुछ सरकारी कर्मचारी अमादा हैं। छोटी काशी रसड़ा शहर की सूरत ए हाल बिगाड़ने में जितना योगदान अतिक्रमणकारियों का है उतना ही योगदान स्थानीय पुलिस – प्रशासन का। ये बात नीम की तरह कड़वी है किन्तु ध्रुव सत्य भी। रसड़ा पुलिस – प्रशासन से शहर मुंसफ मोड़ सहित शहर के अन्य स्थलों से अतिक्रमण तो हट नहीं पा रहा है। अब लोगों का कहना है कि देखते है कब बाबा का बुलडोजर यहां चलकर आम लोगों कों अतिक्रमण से मुक्त दिलाता है।

जिसकी वजह से रोजना अतिक्रमण से उत्पन्न जाम में घण्टों स्कूल बस, एम्बुलेंस सहित अन्य महत्वपूर्ण वाहन फंसे रहते हैं। जिसकी वजह से रसड़ा का सूरत ए हाल बिगड़ा हुआ है। आपको बताते चलें कि बीते वर्ष अतिक्रमण पर योगी सरकार का बुल्डोजर चला था। जिसकी वजह से शहर की सुंदरता और रौनक लौट आई थी। बाबा के बुल्डोजर ने सरकारी संपत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा कर बनें दुकान मकान को नेस्तनाबूत कर दिया था। लेकिन अब पुनः अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद हो चला है। फिर से सरकारी संपतियों पर अतिक्रमण का बाज़ार सज गया है। आपको बताते दें कि रसड़ा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत तो बुल्डोजर से ढहाए गए अतिक्रमण की इमारतें फिर से बुलंद हो गई हैं।